Corona : कोरोना विस्फोट ने फिर से पकड़ी रफतार, सता रहा डर
2023-04-21 509 Dailymotion
देश में कोरोना की रफतार फिर से तेजी से बढ़ने लगी है. एक दिन के भीतर ही 12500 से ज्यादा मामले आए हैं साथ ही 29 लोगों की जान भी चली गई है. मुंबई में यह रफ्तार और भी बढ़ती जा रही है. डॉक्टर का कहना है कि अब लापराही करना लोगों को भारी पड़ सकता है.